मोबाइल एप के जरिये बनाया निशाना
रायबरेली – पैसा डबल करने की योजना लेकर आई एक कम्पनी सैंकड़ो निवेशकों का करोड़ो रूपये लेकर फरार हो गयी, निवेशक अब भी पैसा वापस आने की उम्मीद लगाये बैठे हुए हैं, मगर कम्पनी फरार हो गयी है।
रायबरेली जिले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सप के ग्रुप में पैसा डबल करने सहित कई लुभावनी योजनाओं का प्रचार करके SA AI नामक कम्पनी ने मोबाइल एप पर लोगों को जोड़कर जमकर लूट मचाई और आखिरकार अधर में ही निवेशकों का पैसा डकार कम्पनी फरार हो गयी।
एक के बाद एक जोड़कर लोगों को बनाया निशाना
कम्पनी का SAAI नामक एप प्लेस्टोर पर मौजूद था, उसमें पहले से जुड़े कुछ कम्पनी के एजेंट विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से एप इंस्टाल करवाते थे फिर 300 का निवेश करवाकर तीन दिन में 360 रुपये वापस कर देते थे उसके बाद 12000, 17000 , 1 लाख, 5 लाख सहित अन्य रकम को 10 दिन से 15 दिन में डबल करने और उससे भी ज्यादा लाभ देने व प्रतिदिन 4 से 8 प्रतिशत का अतिरिक्त रिटर्न देते थे और एक सदस्य को उसके नीचे एक और जोड़ने पर निवेशित राशि का 10 प्रतिशत अलग से रिटर्न देते थे, इसी की लालच में आकर कई निवेशक अपने जानने वाले निवेशकों को जोड़ते हुए चले गए।
प्रदेश के कई जिलों में निवेशक फंसे
AI आधारित एप को कम्पनी के एजेंटो ने लोगों के बीच मे शेयर बाजार में ट्रेडिंग कराने का एप बताया, SAAI उत्तर प्रदेश के नाम से एक व्हाट्सप समूह बनाया जिसमे प्रतिदिन की कमाई व लुभावने विज्ञापन डालकर रायबरेली, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ सहित दर्जनों जिलों के हजारों लोगों को जोड़कर उनका पैसा जमा कराया।
अलग अलग UPI में ट्रासंफर कराया पैसा
SAAI नामक फ्राड कम्पनी ने निवेशकों का करोड़ो रूपये एप में ही आधा दर्जन से अधिक पेमेंट गेटवे लगाए और हर बार निवेशक को निवेश करने के लिए अलग अलग पेमेंट गेटवे दिए, जिनमे अलग अलग UPI नम्बर व QR कोड पर पेमेंट कराए गए, बाद में एप से सभी ID को निष्क्रिय कर दिया।
रायबरेली जिले से डकारें करोड़ो रूपये
SAAI कम्पनी ने रायबरेली जिले से करोड़ो रूपये डकार कर आखिरकार कम्पनी के एजेंटों ने जब प्रतिउत्तर देना बमद किया तो निवेशकों में उनपर संदेह किया, रायबरेली जिले से ही SAAI ने सैंकड़ो निवेशकों का करोड़ो रूपये डकार दिया। एक व्हाट्सप ग्रुप में हो रही चैट के स्क्रीनशाट के मुताबिक रायबरेली से ही कई करोड़ रुपये लेकर SAAI कम्पनी चंपत हो गई है।
300 से लेकर लाखों रूपये का नुकसान
SAAI नामक कम्पनी में रायबरेली जिले के सैंकड़ो निवेशकों का करोड़ो रूपये डूबा है, निवेश की शुरुआत 300 रुपये से थी , किसी निवेशक का 300 तो किसी निवेशक का लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। डलमऊ निवासी अक्षय कुमार ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने कुछ पैसा निवेश किया जिसका अच्छा रिर्टन मिला बाद में 31000 रुपए कम्पनी ने डकार दिये।
डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के चौदह मील निवासी राहुल पटेल ने कहा कि उनका 17000 रूपये कम्पनी ने नही वापस किया।
बछरांवा निवासी अजय सैनी के मुताबिक उनका 28000, जितेंद्र कुमार चिरानीहार मजरे भनवे थाना भदोखर का 28000 रूपये SAAI नामक कम्पनी ने हजम कर लिया और वेबसाइट बन्द करके फरार हो गयी है। निवेशक अब एक दूसरे के माध्यम से इस पूरे घोटाले के जिले के एजेंट को खोजने की कोशिश कर रहे हैं। कई निवेशकों ने बताया कि शीघ्र की सभी निवेशकों को एकत्रित कर आलाधिकारियों से शिकायत की जाएगी।