चर्चित आईआरएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव को एनडीटीवी के आर्थिक घपलों को पकड़ने के कारण बहुत प्रताड़ित किया गया. इस अफसर के पास एनडीटीवी की पूरी कुंडली है. भड़ास से बातचीत में एसके श्रीवास्तव ने खुलासा किया था कि मनमोहन राज में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने NDTV पर छापा डालने जा रहे इनकम टैक्स अफसरों को रोक दिया था.
IRS अफसर एसके श्रीवास्तव से भड़ास संपादक यशवंत सिंह की बातचीत का दूसरा पार्ट हाजिर है…. इस वीडियो के जरिए जानिए… आखिर प्रणय राय और पी. चिदंबरम में इतनी तगड़ी यारी के पीछे का कारण क्या है… -एनडीटीवी प्रबंधन में दम है तो वह कंपनी के संकट और कालेधन से रिश्ते को लेकर पब्लिक डिबेट करा ले…. -प्रणय राय कंपनी को लूट खा गए, अब एनडीटीवी को इसके मीडियाकर्मियों के हवाले कर देना चाहिए….-समय बीतने के साथ एनडीटीवी की मानहानि की कीमत कम होती गई और अब शून्य हो गई है… वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :
फर्स्ट पार्ट पढ़ने के लिए इस शीर्षक पर क्लिक करें : प्रणय राय की काली कमाई की पोल खोल दी इस IRS अधिकारी ने, देखें वीडियो