अय्याशी जारी रखने के लिए एनडीटीवी के तीन सौ कर्मियों की ले ली गई बलि, देखें वीडियो (पार्ट-3)

आईआरएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव से भड़ास संपादक यशवंत सिंह की बातचीत का यह तीसरा और आखिरी पार्ट है. इस वीडियो में एसके श्रीवास्तव ने साफ कहा कि प्रणय राय की अय्याशी की भेंट चढ़ गए तीन सौ एनडीटीवी कर्मी. अगर प्रणय राय अपनी लाइफस्टाइल पर खर्च कम करते व एनडीटीवी से पैसे चुराकर महंगी देश-विदेश में अरबों-खरबों की संपत्ति न बनाते तो एनडीटीवी समूह संकट में नहीं जाता. इस प्रकार तीन सौ कर्मियों की छंटनी भी नहीं की जाती.

समय बीतने के साथ एनडीटीवी की मानहानि की कीमत कम होती गई और अब शून्य हो चुकी है… देखें इंटरव्यू भाग-दो

चर्चित आईआरएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव को एनडीटीवी के आर्थिक घपलों को पकड़ने के कारण बहुत प्रताड़ित किया गया. इस अफसर के पास एनडीटीवी की पूरी कुंडली है. भड़ास से बातचीत में एसके श्रीवास्तव ने खुलासा किया था कि मनमोहन राज में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने NDTV पर छापा डालने जा रहे इनकम टैक्स अफसरों को रोक दिया था.

प्रणय राय की काली कमाई की पोल खोल दी इस IRS अधिकारी ने, देखें वीडियो

प्रणय राय अपना अफ्रीका वाला फार्म हाउस गिरवी रख देते तो सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी बच जाती… 

Yashwant Singh :  आपको मालूम है, प्रणय राय ने काली कमाई से अफ्रीका में सैकड़ों एकड़ का फार्म हाउस खरीद रखा है जिसमें ऐय्याशी के सारे साजो-सामान उपलब्ध है. प्रणय राय ने गोवा में समुद्र किनारे बंगला खरीद रखा है. दिल्ली और देहरादून में बंगले खरीद रखे हैं. एक हेलीकाप्टर भी खरीदा हुआ है. अगर वो सिर्फ अफ्रीका का अपना सैकड़ों एकड़ वाला रैंच या गोवा का सी-बीच वाला बंगला गिरवी रख दें तो सैकड़ों करोड़ रुपया मिल जाएगा. इस पैसे से वह एनडीटीवी की माली हालत ठीक कर सकते थे. सैकड़ों कर्मियों का ‘कत्ल’ करने से बच सकते थे.