आईआरएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव से भड़ास संपादक यशवंत सिंह की बातचीत का यह तीसरा और आखिरी पार्ट है. इस वीडियो में एसके श्रीवास्तव ने साफ कहा कि प्रणय राय की अय्याशी की भेंट चढ़ गए तीन सौ एनडीटीवी कर्मी. अगर प्रणय राय अपनी लाइफस्टाइल पर खर्च कम करते व एनडीटीवी से पैसे चुराकर महंगी देश-विदेश में अरबों-खरबों की संपत्ति न बनाते तो एनडीटीवी समूह संकट में नहीं जाता. इस प्रकार तीन सौ कर्मियों की छंटनी भी नहीं की जाती.