संशोधित- सुब्रत रॉय के निधन पर अमिताभ बच्चन ने मुँह खोला, देखिए क्या बोला!

Share the news

नरेंद्र नाथ मिश्रा-

मैं अभिनेता के स्तर अमिताभ बच्चन को बेहतर लेकिन इंसान के स्तर पर एकदम औसत क्यों मानता हूं उसकी एक और मिसाल सामने आयी।

सुब्रत राय कई लोगों के लिए विलेन हो सकते हैं। गरीबों का पैसा लिया। वह अपनी जगह है। लेकिन अगर अपनी जिंदगी में सुब्रत राय ने किसी एक व्यक्ति की संकट के समय सबसे अधिक मदद की वह अमिताभ बच्चन थे।

लेकिन उनके निधन पर एक छोटा औपचारिक संदेश तक नहीं दिया अमिताभ बच्चन ने। अमर सिंह के साथ भी ऐसा ही किया था।

अमिताभ बच्चन के बारे में हास्य अभिनेता महमूद से लेकर कई पुराने एक्टर का आपने इंटरव्यू देखा ही होगा जिन्होंने संघर्ष के दिनों में मदद की थी और बाद में उनके साथ कैसा व्यवहार किया उन्होंने।


(उपरोक्त पोस्ट के प्रकाशित होने के बाद न्यूज़ आई कि अमिताभ ने सुब्रत रॉय को श्रद्धांजलि दी… देखें स्क्रीनशॉट-

अमिताभ बच्चन ने एक बार कहा था कि उन्हे सुब्रतो राय की ओर से मदद की पेशकश हुई थी पर उन्होंने मना कर दिया। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लाग में सुब्रतो राय को एक तरह से श्रदाँजलि दी है। महमूद के अलावा तो उन्हे किसी ने उनके व्यहार के लिए गलत नही कहा। उल्टा एक राजनीतिक परिवार ने उनका यूज किया। अमर सिह ने भी अपने आखिरी दिनों में कहा कि वे बच्चन परिवार के लिए ज्यादा बोल गए थे। -शक्ति कुमार


कुछ अन्य प्रतिक्रियाएँ-

मुझे तो लगता है कि अमर सिंह और सहारा ने अपने अहसान की जो कीमत वसूली, उसमें जरूर कुछ ऐसा है जो बच्चन साहब को चुभता रहा। वरना दो लाइन टाइप करने में क्या जाता है। दो लाइनें भी न लिखना शायद उनका प्रतिशोध है, दुख है। -सुधीर मिश्रा

अमिताभ बच्चन को सभी बड़े और प्रभावशाली लोगों ने अपने दरबार में नाचने वाला ही बना रखा था। अमिताभ का दुर्भाग्य रहा कि तथाकथित सभी बड़े लोगों ने उन्हें एक सभ्रांत ब्यक्ति वाला सम्मान नहीं दिया। अमिताभ को जो सम्मान और प्यार जनता से मिला है , खासकर केबीसी के बाद , उसके बाद उन्हें अपनी छवि और प्यार को बचाये रखने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अमिताभ को एबीसीएल का कर्ज उतारने के लिए राजनीतिक रैलियों में नाचने का काम करना पड़ा हो , या किसी पोंजी स्कीम की योजना के सूत्रधार के घरेलू पार्टियों में मनोरंजन करने के मजबूर किया गया हो , उनके लिए अब भूल जाने वाले दौर की बातें रह गयी है. अमिताभ लोकप्रियता के जिस शिखर पर है ,उनके लिए ऐसे सभी विवादित लोगों से दूर रहना जरूरी है। अमर सिंह या सुब्रतो राय जैसे लोग सभ्य समाज का हिस्सा हो ही नहीं सकते हैं।निश्चित तौर पर अमिताभ के वे प्रशंसक जिनका एक रुपया भी सहारा कम्पनी में डूबा दिख रहा है , उन्हें सहारा श्री के साथ खड़े देखने से आहत ही होंगे। अमिताभ यह बात अच्छी तरह से जानते है। -संदीप वर्मा

अमिताभ बच्चन, किशोर कुमार तक को धोखा देने से बाज नहीं आए… जिसके कारण किशोर कुमार ने शराबी फ़िल्म के बाद अमिताभ के लिए गीत गाना बंद कर दिया था… -जितेंद्र नारायण

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *