ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन की नई टीम गठित कर ली गई है. शाजी जमां और एनके सिंह की जोड़ी लंबे समय तक अध्यक्ष-महासचिव पद पर विराजमान रही लेकिन पिछले दिनों इस्तीफा देकर नए पदाधिकारियों के लिए रास्ता बना दिया. बीईए की बैठक में सुप्रिय प्रसाद को अध्यक्ष और अजीत अंजुम को महासचिव चुना गया. सुप्रिय प्रसाद देश के नंबर वन न्यूज चैनल आजतक के मैनेजिंग एडिटर हैं.
वहीं, अजीत अंजुम हाल-फिलहाल इंडिया टीवी में हुआ करते हैं जहां से उनके इस्तीफे को लेकर भी चर्चाएं हैं. सुप्रिय प्रसाद और अजीत अंजुम की जोड़ी अब न्यूज चैनल्स के कंटेंट को लेकर स्व-नियमन का फैसला करेगी. सुप्रिय और अजीत, दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं और टीवी पत्रकारिता में अपने दम पर एक मुकाम हासिल कर पाने में सक्षम हुए हैं.
बीईए का उपाध्यक्ष एबीपी न्यूज वाले दिबांग और रिपब्लिक टीवी वाले अरनब गोस्वामी को बनाया गया है. कोषाध्यक्ष पद पर न्यूज नेशन वाले अजय कुमार आसीन किए गए हैं. 15 सदस्यीय नई एग्जीक्यूटिव कमेटी में क़मर वहीद नक़वी, शाज़ी ज़मां, एनके सिंह, मिलिंद खांडेकर, राहुल कंवल, संजय बरागटा, सोनिया सिंह, दीपक चौरसिया, संजीव पालीवाल, अभिषेक कपूर, रवि प्रकाश, सुकेश रंजन, नविका कुमार, भूपेंद्र चौबे और राजेश रैना शामिल हैं. बीईए से क्षेत्रीय न्यूज चैनलों के संपादकों को जोड़ने के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसके सदस्य संजीव पालीवाल, राहुल कंवल और संजय बरागटा हैं.