Vikas Mishra : चलिए कयास लगाने का वक्त खत्म हुआ। दरअसल ये खबर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीआरपी नापने की नयी व्यवस्था की है। पहले टैम (TAM) नाम की संस्था, हर हफ्ते टीआरपी देती थी। अब टैम की जगह बार्क (BARC) नाम की एजेंसी ने टीआरपी देनी शुरू की है। पहले हफ्ते की टीआरपी आ गई है। इसके मुताबिक आजतक इस मंच पर भी न सिर्फ नंबर वन न्यूज चैनल है, बल्कि 25 प्रतिशत टीआरपी तो अकेले आजतक की ही है।
दूसरे नंबर पर 15 प्रतिशत की टीआरपी के साथ एबीपी न्यूज है। जी न्यूज तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर न्यूज नेशन है और इंडिया टीवी आश्चर्यजनक रूप से पांचवे स्थान पर खिसक गया है। आजतक के सहयोगी चैनल तेज का भी मार्केट शेयर 8.5 प्रतिशत है। अगर इन दोनों को मिला दिया जाए तो हिंदी न्यूज चैनलों के 33.5 प्रतिशत शेयर पर सिर्फ टीवीटुडे ग्रुप का ही कब्जा है। इससे पहले टैम की टीआरपी रेटिंग में आजतक 17 से 20 प्रतिशत के बीच रहता था, लेकिन बार्क की टीआरपी में आजतक के हिस्से में छप्परफाड़ टीआरपी आई है। शुक्रिया उन करोड़ों दर्शकों का, जो आजतक देखते हैं, आजतक पर भरोसा करते हैं।
आजतक न्यूज चैनल में एसोसिएट एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत विकास मिश्रा के फेसबुक वॉल से.
16वें हफ्ते की टीआरपी यहां है…