उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल हादसे में छठे दिन मजदूरों की संख्या 40 से 41 हो गई. इससे पहले मीडिया की रिपोर्टिंग 40 मजदूरों के ही इर्द गिर्द घूमती रही. दिवाली मिलन समारोह से समय निकलते ही मजदूर बढ़ गये. नीचे उन पूरे 41 मजदूरों की लिस्ट देखिये, जो टनल में फंसे बताए जा रहे हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रेश मैखुरी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘आपदा प्रबंधन और कंपनी प्रबंधन इतना कुशल है कि पांच दिन तक सुरंग में फंसे मजदूरों की संख्या थी – 40, छठे दिन संख्या हो गयी – 41, जिन्हें संख्या का ठीक ठीक अंदाज नहीं, वे रात- दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं, हद है!’
मजदूरों की इस सूची में 5 मजदूर बिहार के, 3 मजदूर बंगाल, 8 मजदूर उत्तर प्रदेश के, 15 मजदूर झारखण्ड के, 2 मजदूर उत्तराखण्ड के, 2 मजदूर असम, 5 मजदूर उड़ीसा व 01 मजदूर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले बताये जा रहे हैं. यानी कुल 41 मजदूर फंसे हुए हैं.

बताते चलें की कल शुक्रवार रात और आज दोर सुबह तक रेस्क्यू टीमें और मीडिया इसी आपाधापी में उलक्षा रहा कि अंदर मजदूरों की असल संख्या आखिर कितनी है, फिर बाद में कुछ आउटलेट्स ने जरूर साफ किया कि अंदर 40 नहीं बल्कि 41 मजदूर फंसे हुए हैं. मतलब मजदूरों के फंसने के 6 दिन बाद तक यही असमंजस बना रहा कि अंदर असल में मजदूर कितने हैं? हैं ना हम असली वाले विश्वगुरू!