मुजफ्फरनगर दंगे के बाद आजतक न्यूज चैनल द्वारा कराए गए स्टिंग की सीडी को गांधीनगर की फोरेंसिक लैब ने सही पाया है. लैब का कहना है कि सीडी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई. यह सीडी पूरी तरह से अनएडिटेड है. इस मामले की जांच कर रही संसदीय समिति ने इस सीडी को जांच के लिए गुजरात की फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) भेजा था.
आजतक चैनल ने मुजफ्फरनगर में दंगों के बाद पुलिस वालों का स्टिंग किया था, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि वह सियासी दबाव में दंगे के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं कर सके. बाद में पुलिस वाले अपने बयान से पलट गए और उन्होंने कहा कि सीडी से छेड़छाड़ की गई है. यह भी आरोप लगाया कि चैनल ने उनके बयानों को एडिट करके दिखाया है. इसके बाद इस पूरे स्टिंग प्रकरण की जांच विधानसभाध्यक्ष ने विधायक सतीश निगम की अध्यक्षता में बनी कमेटी को सौंप दिया. समिति की सुनवाई अभी चल रही है. न्यूज चैनल से मंगवायी गई सीडी को समिति ने गुजरात में गांधी नगर की इस लैब को भेजा था. लैब के वैज्ञानिकों ने इस सीडी को पूरी तरह जांच करने के बाद इसकी रिपोर्ट विधानसभा की समिति को भेज दी है. माना जा रहा है कि फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट के बाद दंगों के दौरान स्टिंग में बयान देने वाले पुलिस वालों पर कार्रवाई हो सकती है.