नई दिल्ली: ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 इलाके में एक 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला पत्रकार रेखा दुग्गल की सोमवार रात उनके घरेलू नौकर ने गला घोंटकर हत्या कर दी। आशंका है कि नौकर ने बुजुर्ग महिला के साथ जबरदस्ती करने का भी प्रयास किया। हत्या के साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपी ने महिला का शव जलाने की भी कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रेखा दुग्गल अकेली रहती थीं। उनके पति की 2005 में मौत हो गई थी। वह भी यूएनआई में वरिष्ठ पत्रकार थे। घरेलू कामकाज के लिए रेखा दुग्गल ने घुमन और बिहार के मधुबनी निवासी नीरज को रखा हुआ था। घुमन सुबह के समय घर का काम देखता था, जबकि नीरज शाम को। सोमवार रात नीरज ने रेखा की शादीशुदा बेटी साधना को फोन कर बताया कि उनकी मां शाम को सैर पर निकली थीं लेकिन वापस नहीं लौटी हैं।
सूचना पाकर रात में बेटी-दामाद घर पहुंचे तो ऊपरी मंजिल में आग लगी देखी। दमकल विभाग और पुलिस टीम ने आग बुझाई तो अंदर से महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, जब नीरज से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बुजुर्ग की हत्या कर शव जलाने की बात कबूली।