हिन्दुस्तान, रांची अखबार में ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्यरत पत्रकार अजय कुमार को झारखंड के नए मुख्यमंत्री रघुवर दास का राजनीतिक सलाहकार बनाया गया है. अजय कुमार ने हिंदुस्तान अखबार से इस्तीफा देकर अपना नया कार्यभार संभाल लिया है. अखबार में बतौर पत्रकार अजय कुमार ने अपना आखिरी समाचार लिखा. इसके बाद सभी की शुभकामनाएं लेकर अखबार छोड़कर अपने नए मंजिल की ओर रवाना हो गए.
अजय के जाने के बाद हिछुस्तान रांची में ब्यूरो प्रमुख का पद खाली हो गया है. अजय के पहले इस पद पर चंदन मिश्रा काम कर चुके हैं. श्री मिश्रा अभी रांची हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर हैं. एक बार फिर उन्हें ही ब्यूरो प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है. वे डीएनइ और ब्यूरो प्रमुख दोनों काम देखेंगे.
Comments on “हिन्दुस्तान, रांची के ब्यूरो प्रमुख अजय कुमार बने सीएम रघुवर दास के राजनीतिक सलाहकार”
badhai ho