
उत्तर प्रदेश में जौनपुर ज़िले की एक विधानसभा सीट है मुंगरा बादशाहपुर. यहां से बीजेपी ने युवा नेता अजय शंकर दुबे चुनाव लड़ाया था. बीजेपी ने अपने आंतरिक सर्वे के आधार पर जिताऊ दावेदार दुबे जी को टिकट दिया.
पर दुबे जी हार गए.
दुबे जी का आरोप अपने जिले की भाजपा सांसद सीमा द्विवेदी व कुछ अन्य लोगों पर है.
अजय शंकर दुबे कहते हैं कि पैसा हमसे लिया, दारू और मांस हमारे पैसे से वोटरों को पिलवाया खिलवाया लेकिन वोट दिलवा दिया समाजवादी पार्टी को. भड़ास4मीडिया के मैनेजिंग एडिटर कन्हैया शुक्ला ने मुंगरा बादशाहपुर से हारे हुए भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे से फोन पर बातचीत की. सुनिए आप भी.
One comment on “बीजेपी प्रत्याशी ने पार्टी सांसद पर सपा को वोट दिलाने का आरोप लगाया, सुनें आडियो”
Ajju bhaiya ham logo ke dil me rahte hai or garibo ki madad karte hai yuva ke sath kade rahte hai