पिछले 15 वर्षों से अमर उजाला से जुड़े और कई वरिष्ठ पदों पर अपना योगदान देने वाले लखनऊ के यूनिट हेड अखंड प्रताप सिंह ने अमर उजाला से त्यागपत्र दे दिया है।
सूत्रों के अनुसार अखंड प्रताप सिंह अब मीडिया 360 डिग्री सॉल्यूशन्स पर अपनी नई कंपनी शुरू करने जा रहे हैं और जल्द ही लखनऊ से एक न्यूज़ पोर्टल भी शुरू करने वाले हैं।
Comments on “अमर उजाला, लखनऊ के यूनिट हेड अखंड प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा”
Amar ujala chor hai how his behaviour toward his old employ
सिर्फ पुराने लोगो को निकालने में लगा है।
न प्रमोशन न इन्क्रीमेंट बस बाहर निकालो की नीति अपनाई जा रही है।