पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। एएमयू में लगातार तीसरे दिन छात्रों का धरना जारी रहा। छात्रों ने सांसद सतीश गौतम एवं आरएसएस का पुतला जलाया और कवरेज करने गए फोटोग्राफर मनोज अलीगढ़ी के साथ मारपीट की। मनोज को बचाने के लिए सुरक्षा कर्मी ने फायरिंग की।
शुक्रवार को सुबह से ही छात्र बाब-ए-सैयद स्थित धरना स्थल पर छात्र जुटने लगे। हाथ में काली पट्टी बांधकर हजारों छात्रों ने जुमे की नमाज पढ़ी। शहर के कई लोग भी इसमें शामिल हुए। अपराह्न में कुछ छात्र पत्रकारों को बातचीत के लिए आमंत्रित कर ले गए। बाब-ए-सैयद के अंदर पहुंचने के बाद कवरेज को पहुंचे स्वतंत्र छायाकार मनोज अलीगढ़ी को कुछ युवकों ने दबोच लिया और मारपीट की।
उनका कैमरा तोड़ने का भी प्रयास किया। छात्रों के तेवर देखकर मीडियाकर्मी एवं पुलिसकर्मी बाब-ए-सैयद से करीब 100 मीटर की दूरी पर बैठ रहे हैं। एएमयू प्रॉक्टर प्रो. एम मोहसिन खान ने बताया कि प्रॉक्टोरियल टीम ने छायाकार मनोज अलीगढ़ी की हर संभव मदद की। मारपीट करने वाले युवक एएमयू के थे या बाहरी, इसको चिह्नित किया जाएगा।
देखें संबंधित वीडियो…