लखनऊ : हाल ही में दिवंगत हुए पत्रकारों को प्रदेश सरकार ने आर्थिक मदद प्रदान की है. आज बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिवंगत पत्रकार आनंदराज सिंह व सुरेंद्र सिंह के परिजनों को २०-२० लाख रुपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री ने दिवंगत पत्रकार आनंदराज सिंह व सुरेंद्र सिंह के परिवारों को आर्थिक सहायता देते हुए भविष्य में उनकी हरसंभव मदद का वादा किया. आनंदराज सिंह व सुरेंद्र सिंह का बीते दिनों बीमारी के बाद निधन हुआ था.
राजधानी के हिन्दुस्तान टाइम्स, नेशनल हेराल्ड, दि न्यु इंडियन एक्सप्रेसव लोकमत और खाड़ी देशों के कई अखबारों में काम कर चुके आनांदराज सिंह गोंडा जनपद के निवासी थे, वहीं सुरेंद्र सिंह ने आज व कल्पतरु एक्सप्रेस जैसे अखबारों में कई सालों तक संवाददाता के रुप में काम किया व लंबे समय तक राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकार रहे. उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया और इसे सराहनीय कदम बताया. साथ ही प्रदेश सरकार से दिवंगत पत्रकारों के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने में सहयोग करने की मांग की.