गिरिजेश कुमार-
बॉस की आप सुनते हैं. सुनना पड़ता है. बॉस की आप मानते हैं. मानना पड़ता है. बॉस के लिए आपके दिल में इज़्ज़त हो, ये ज़रूरी नहीं. लेकिन बॉसेज की एक दुर्लभ प्रजाति ऐसी भी होती है जिनका आप सम्मान करते हैं. सम्मान ही नहीं, जिन्हें आप प्यार करते हैं.

मार्केट गुरु के नाम से मशहूर Anil Singhvi ऐसे ही कूल बॉस हैं. ये सिर्फ मैं नहीं कह रहा. आप ज़ी बिज़नेस में काम करने वाले किसी भी शख्स को जानते हैं तो उससे तस्दीक कर सकते हैं.
आज अनिल सर का बर्थडे है और इसकी रौशनी चैनल से लेकर सोशल मीडिया तक बिखर रही है. Happy Birthday Anil Sir!! आपकी ऊर्जा और मुस्कान हमेशा बरकरार रहे!
एफबी
One comment on “ज़ी बिज़नेस के हेड अनिल सिंघवी का आज जन्मदिन है!”
जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं, अनिल सिंघवी .