नयी दिल्ली : एनसीआर से प्रकाशित हिंदी दैनिक देशबंधु से वाइस प्रेसीडेंट आपरेशन अरुण कुमार सिंह ने संस्थान से नाता तोड़ लिया है। अरुण ने नोएडा में एक कमर्शियल प्रिंटिंग प्रेस में सीईओ के पद पर ज्वाइन किया है। अरुण ने देशबंधु अखबार के मालिक और समूह सम्पादक राजीव रंजन श्रीवास्तव को शुक्रिया कहा और उन्हें एक शानदार टीम लीडर बताया. अरुण ने संस्थान से किसी तरह की खटपट की अफवाहों से इनकार किया और इसे कुछ भ्रमित लोगों की साजिश करार दिया.
ज्ञात हो कि पिछले साल नेशनल दुनिया से इस्तीफा देकर अरुण कुमार सिंह ने देशबंधु अखबार ज्वाइन किया था. अरुण दैनिक जागरण में वरिष्ठ पद पर काम कर चुके हैं और अपनी प्रबंधकीय क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं. दैनिक जागरण से इस्तीफा देने के बाद अरुण नेशनल दुनिया में वरिष्ठ पद पर आये थे. नेशनल दुनिया की खराब आर्थिक स्थिति और डगमगाती नैया के कारण उन्हें वहां काम करने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने इस्तीफा दे दिया. अब अरुण जिस प्रिंटिंग समूह के हिस्से बने हैं, वह प्रिंटिंग इंडस्ट्री में नया नया उतरा है और अरुण को बड़े पद पैकेज पर अपने यहां ले आया है.
Comments on “देशबंधु अखबार के वाइस प्रेसीडेंट अरूण सिंह ने इस्तीफा दिया”
अरुण जी को नये assignment के लिये शुभकामनायें और बधाई