Yashwant Singh : शाहजहांपुर पहली दफा रुका और इस शहर की क्रांतिकारिता व कल्चर से मोहब्बत कर बैठा। क्रांतिकारी अशफ़ाक उल्ला खां के प्रपौत्र, जिनका नाम भी अशफ़ाक भाई है, के जरिए क्रांतिकारी सपूतों के किस्से सुने, उनके लिखे पत्र पढ़े, तस्वीरें देखी, मज़ारों-स्मारकों पर मत्था टेका। चार दिनी रंग महोत्सव का हिस्सा बना। अशफ़ाक उल्ला खां एवार्ड पाने का गौरव हासिल किया।
थैंक्यू शाहजहांपुर के साथियों। आपकी ऊर्जा और जज़्बा ने मुझे मुरीद बना लिया।
भड़ास एडिटर यशवंत की एफबी वॉल से.
ज्ञात हो कि पिछले दिनों 5वें रंग महोत्सव का आयोजन शाहजहांपुर में किया गया जिसके आखिरी दिन पुरस्कार और सम्मानों का दौर चला. देश भर से आई नाट्य और नृत्य टीमों में से सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कार दिए गए. इसके अलावा अशफ़ाक उल्ला खां सम्मान भड़ास4मीडिया के संस्थापक और संपादक यशवंत सिंह को प्रदान किया गया. राम प्रसाद बिस्मिल सम्मान से न्यूरो सर्जन डा. राम सिंह कुशवाहा को नवाजा गया. ठाकुर रोशन सिंह सम्मान लखनऊ से आए रंगकर्मी और लेखक इंजीनियर राजेश को दिया गया.
सम्मान पाने के बाद यशवंत ने मंच से जो संक्षिप्त संबोधन किया, उसका एक अंश नीचे दिए वीडियो में देख सुन सकते हैं….
One comment on “‘अशफ़ाक उल्ला खां’ सम्मान से नवाजे गए भड़ास संपादक यशवंत (देखें तस्वीरें और वीडियो)”
बधाई हो भईया