खबर है कि नवीन जिंदल की माली हालत बहुत खराब हो गई है. जबसे भाजपा सरकार केंद्र में आई है, इस कांग्रेसी उद्योगपति की बेचैनी बढती जा रही है. कोल घोटाले में फंसे होने और ढेर सारे काम बंद होते जाने के कारण इनके पास पैसे की आवक कम हो गई है. इसका असर इनके मीडिया वेंचर पर दिखने लगा है. खबर है कि एंकर अतुल अग्रवाल, श्वेता त्रिपाठी समेत करीब दो दर्जन लोग न्यूज वर्ल्ड इंडिया से कार्यमुक्त कर दिए गए हैं.
चैनल के एडिटर इन चीफ शैलेश तो पहले ही हटाए जा चुके हैं. पूरा चैनल पचास हजार रुपये से कम सेलरी पाने वाले लोगों के हवाले कर दिया गया है. जानकारों का कहना है कि अगर यही सब चलता रहा तो एक दिन जिंदल चैनल को बंद कर देंगे क्योंकि चैनल का धंधा उन्होंने सुभाष चंद्रा से बदला लेने के लिए शुरू किया था लेकिन वह मकसद पूरा होता नहीं दिख रहा है और उपर से हर माह करोड़ों खर्च हो रहा है.