मनोज दुबे ने उत्तराखंड यूपी के रीजनल न्यूज चैनल ‘के न्यूज’ चैनल में बतौर एडिटर इन चीफ और सीईओ के रूप में ज्वाइन किया है. मनोज इसके पहले सहारा के न्यूज चैनल में वरिष्ठ पद पर रह चुके हैं. पता चला है कि इसी न्यूज चैनल में किशोर कुमार सिंह ने एक्जीक्यूटिव एडिटर के रूप में ज्वाइन किया है.
मुंबई से सूचना है कि मनोज भोयर ने फोकस न्यूज में बतौर एसोसिएट एडिटर ज्वाइन कर लिया है. मनोज इसके पहले जिया न्यूज में हुआ करते थे. सहारा के न्यूज चैनल में भी मनोज भोयर काम कर चुके हैं.
दैनिक जागरण बरेली से खबर है कि प्रदीप तिवारी, रवि शंकर शरमा के बाद अब यहां से अभिषेक मिश्रा और अविनाश चौबे ने भी इस्तीफा दे दिया है.
उधर, समाचार प्लस चैनल की लांचिंग से जुड़े रहे सौरभ श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. सौरभ पहले हिंदुस्तान अखबार में हुआ करते थे.
अमर उजाला झांसी के ललितपुर ब्यूरो चीफ संजय अवस्थी के बारे में सूचना आ रही है कि उनसे प्रबंधन ने इस्तीफा ले लिया है. अवस्थी पर कई किस्म के आरोप लगे थे.
Comments on “मनोज, किशोर, अविनाश, सौरभ और संजय के बारे में सूचनाएं”
avinash jagran me he hai bhai…..khabar edit kar lijiye 🙂