बांग्लादेश में इस्लाम विरोधी लेखन की वजह से एक और ब्लॉगर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक वशीकुर रहमान नामक इस व्यक्ति पर उस समय हमला हुआ, जब वह ढाका के बेगुनबारी स्थित अपने घर से कुछ दूरी पर था। हत्या के बाद एक मदरसे से दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ब्लॉगर अविजीत रॉय की हत्या के एक महीने बाद ही एक और ब्लॉगर की चाकू मारकर हत्या ने हर किसी को विचलित कर दिया है। इससे पूर्व फरवरी में ढाका में एक भारतीय मूल के अमरीकी लेखक अविजीत रॉय की हत्या कर दी गई थी। धार्मिक कट्टरपंथ के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के कारण उन्हें मारा गया था। विरोध प्रदर्शन के बाद एक हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।