भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली ने एक भारतीय पत्रकार को जमकर गालियां दीं। बाद में हकीकत पता चलने के बाद पत्रकार से माफी मांग ली।
मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम मर्डोक यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स ओवल में प्रैक्टिस कर रही थी। अभ्यास के बाद खिलाड़ी पविलियन लौट गए तो विराट कोहली चेंज रूम के पास पहुंचे और बिना किसी बात के धमकी भरे अंदाज में हिंदुस्तान टाइम्स के पत्रकार को गालियां देने लगे। भारतीय टीम के बोलिंग कोच भारत अरुण और मीडिया मैनेजर आरएस बाबा ने हस्तक्षेप कर मामला ठंडा किया।
बाद में बताया गया कि अपने साथ अनुष्का को लेकर छपी एक खबर से वे क्षुब्ध थे। खबर उनके इंग्लैंड दौरे के समय प्रकाशित हुई थी। जब विराट को पता चला कि उन्होंने जिस पत्रकार को गाली दी, खबर उसने नहीं लिखी थी तो उन्होंने उनसे माफी मांगी। विराट ने एक अन्य पत्रकार को बुलाकर कहा कि मैंने उसे इंडियन एक्सप्रेस का वह जर्नलिस्ट समझ लिया था, जिसने वह स्टोरी की थी।