Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

पीएसीएल और पर्ल ग्रुप की संपत्ति बेचकर निवेशकों का पैसा लौटाने के आदेश, पेड मीडिया ने इस बड़ी खबर पर साधी चुप्पी

एक बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट से आ रही है. सहारा के घोटाले साइज से लगभग डबल साइज के घोटाले से घिरी पीएसीएल और पर्ल ग्रुप नामक कंपनियों की संपत्ति बेचकर निवेशकों का पैसा लौटाने का आदेश उच्चतम न्यायालय ने दिया है. इस बीच सीबीआई ने पीएसीएल और पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू समेत कंपनियों के कई निदेशकों के खिलाफ चीटिंग और साजिश की नया केस दर्ज किया है. पीएसीएल और पर्ल ग्रुप को करीब छह हजार करोड़ निवेशकों को छियालीस हजार करोड़ रुपये लौटाना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन छह हजार करोड़ रुपये के निवेशकों को उनका पैसा मिल जाएगा लेकिन कई लोगों का कहना है कि भंगू ने अपना पूरा कारोबार और ज्यादातर पैसा विदेशों में ट्रांसफर कर लिया है. इसलिए भारत में बेचने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला नहीं है.

एक बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट से आ रही है. सहारा के घोटाले साइज से लगभग डबल साइज के घोटाले से घिरी पीएसीएल और पर्ल ग्रुप नामक कंपनियों की संपत्ति बेचकर निवेशकों का पैसा लौटाने का आदेश उच्चतम न्यायालय ने दिया है. इस बीच सीबीआई ने पीएसीएल और पर्ल ग्रुप के मालिक निर्मल सिंह भंगू समेत कंपनियों के कई निदेशकों के खिलाफ चीटिंग और साजिश की नया केस दर्ज किया है. पीएसीएल और पर्ल ग्रुप को करीब छह हजार करोड़ निवेशकों को छियालीस हजार करोड़ रुपये लौटाना है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन छह हजार करोड़ रुपये के निवेशकों को उनका पैसा मिल जाएगा लेकिन कई लोगों का कहना है कि भंगू ने अपना पूरा कारोबार और ज्यादातर पैसा विदेशों में ट्रांसफर कर लिया है. इसलिए भारत में बेचने के लिए बहुत कुछ मिलने वाला नहीं है.

46,000 करोड़ रुपये की उगाही करने वाली पर्ल और पीएसीएल नामक कंपनियों के छह हजार करोड़ निवेशक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में हैं. बताया जा रहा है कि निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए इन कंपनियों की दस हजार से ज्यादा संपत्तियों को बेचा जाएगा. निर्मल सिंह भंगू द्वारा संचालित दो कंपनियों Pearls Agrotech Corporation Limited (PACL) और Pearls Golden Forest Limited (PGFL) ने ये जनता को लुभावने सपने दिखाकर ये पैसे उगाहे हैं. ज्ञात हो कि सहारा वालों ने गैरकानूनी तरीके से 24,000 करोड़ रुपये इकट्ठे किए जिसके कारण सुब्रत राय अभी तक जेल में है लेकिन पर्ल / पीएसीएल वालों ने गैरकानूनी तरीके से सहारा वालों से दोगुना ज्यादा पैसा वसूला लेकिन इसका मालिक भंगू जेल से बाहर घूम रहा है. चर्चा है कि इसने मीडिया से लेकर सारी एजेंसीज तक को मैनेज कर रखा है ताकि यह पूरा महाघोटाला मीडिया ट्रायल का हिस्सा न बने और न ही कोई एजेंसी ज्यादा सक्रिय होकर उसे गिरफ्तार कर पाए. भंगू को बचाने में कई जाने माने राजनीतिक लोग भी लगे हुए हैं. कई मीडियाकर्मी भी दिन रात भंगू के लिए काम कर रहे हैं. अब जब भंगू की भारत की संपत्ति बेचने के सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं तो यह भी खबर लगभग दबा दी गई क्योंकि ज्यादातर मीडिया घराने भंगू और पीएसीएल के पैरोल पर हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सुप्रीम कोर्ट की एफएमआई कलीफुल्ला और शिवा कीर्ति सिंह की बेंच ने पर्ल / पीएसीएल ग्रुप की संपत्ति बेचने के लिए एक स्पेशल कमेटी बनाई है. यह कमेटी निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए ग्रुप की कंपनियों की चल अचल संपत्ति के शीघ्र बिक्री और पैसे को निवेशकों तक पहुंचाने की गारंटी करेगी. इस कमेटी में हाईकोर्ट के रिटायर जज के. राममूर्थी और इश्वर हैं. इस कमेटी को सेबी और सीबीआई की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा. ये दोनों एजेंसीज चल अचल संपत्ति के कागजों की जांच पड़ताल कर बिक्री के काम में मदद करेंगी. साथ ही ग्रुप की कंपनीज पर मारे गए छापे के दौरान जब्त किए गए पैसे को कमेटी को सौंपेंगी ताकि उसे निवेशकों तक पहुंचाया जा सके.

बीते अप्रैल महीने में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उसने छापे मारकर अस्सी करोड़ रुपये नगद और पर्ल / पीएसीएल की करीब अठारह सौ संपत्तियों के कागजात जब्त किए. कोर्ट ने आदेश दिया कि सेबी और सीबीआई सारे कागजात व कैश कमेटी को दे दे ताकि वह जांच पड़ताल के बाद बिक्री आदि कर पैसे जल्द से जल्द निवेशकों तक लौटा दे. देखना है कि क्या अठारह सौ संपत्तियों की बिक्री से 48 हजार करोड़ रुपये मिल पाता है. अगर इन पैसों पर मिलने वाले ब्याज आदि की गणना करें तो पूरा मामला पचास हजार करोड़ रुपये तक जाएगा. ऐसे में लोग चर्चा कर रहे हैं कि भंगू तो सारा पैसा लेकर विदेश भाग गया. अब देश में बस नाम की संपत्तियां हैं. अगर यह बात सच हुई तो यह दूसरा महाघोटाला होगा जिसके लपेटे में मीडिया से लेकर राजनीति तक के कई दिग्गज आएंगे जिनकी मदद से भंगू घोटाला प्रकरण दबा रहा और भंगू पूरा पैसा विदेश ले जाने में कामयाब हुआ.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन्हें भी पढ़ें….

पीएसीएल के निवेशक परेशान, भंगू ने सम्मन फेंका कूड़ेदान में, एजेंसियां लाचार

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

पीएसीएल ने भारतीय तंत्र को दिखाया ठेंगा, पाबंदी के बावजूद जमकर उगाही जारी

xxx

PACL कंपनी दिवालिया, निवेशकों का धावा, मालिक भंगू फरार, सीबीआई टीमें कर रही तलाश

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

49 हजार करोड़ रुपये के PACL Scam में CBI ने अब तक किसी की गिरफ्तारी क्यों नहीं की

 xxx

‘PACL’ की असलियत : परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के बाद भी एजेंट का लाखों रुपये दाबे बैठी है कंपनी

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

सहारा की कई कंपनियां आज भी मार्केट से पूंजी उठाने में जुटीं हैं… कहां है सेबी?

xxx

चैनल बंद कर भाग रहे निदेशकों को पी7 न्यूज कर्मचारियों ने घेरा, आफिस में बवाल

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

‘पी7 न्यूज’ के निदेशक केसर को हड़ताली कर्मियों ने बंधक बनाया, चैनल पर चलाई सेलरी संकट की खबर

xxx

बिहार में पीएसीएल के चार ठिकानों पर छापेमारी, बैकडेट में जमा करा रहे थे पैसे

 xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

सेबी का आदेश- पीएसीएल नामक कंपनी के पास कोई मान्यता नहीं, जनता पैसा न लगाए

xxx

देश में करीब पैंतीस हज़ार कंपनियां अवैध रूप से सामूहिक निवेश योजनाएं चला रही हैं

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

पीएसीएल का फ्रॉड और भंगू का झूठ : इनके सामने सहाराश्री तो बेचाराश्री नजर आते हैं

xxx

सहारा के लिए गरम और पीएसीएल के प्रति नरम क्यों है सेबी?

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

भंगू समेत पीएसीएल के नौ प्रमोटरों-डायरेक्टरों के खिलाफ फ्राड-चीटिंग का मुकदमा चलेगा

xxx

SEBI ने दिया आदेश- निवेशकों को 50 हजार करोड़ रुपये PACL लौटाए

xxx

Advertisement. Scroll to continue reading.

कल्पतरु ग्रुप की हेकड़ी : पाबंदी के बाद नई कंपनी बना जमीन देने के नाम पर की जा रही अवैध उगाही

xxx

पीएसीएल के संकट से ध्वस्त होने लगा पर्ल ग्रुप, मैग्जीन बंद, चैनल बंद होने की आशंका

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement