Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

इस पोस्ट का कोई भी पात्र काल्पनिक नहीं है, हर वाक्य किसी ना किसी सत्य घटना पर आधारित है!

Nidhi Mishra : उन्होंने तीस पार औरतों पर “तीसी सो खीसी” कह चुटकुले बनाए और आप……आप हंसी…

क्योंकि आप तीस नहीं सोलह बरस की किशोरी थीं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

फिर उन्होंने सोलह साला लड़कियों की चपलता, भावुकता,कमनीयता पर चुटकुले बनाए……

और आप हंसी…

Advertisement. Scroll to continue reading.

क्योंकि अब आप १६ बरस की नादान‌ छोकरी नहीं तैंतीस की परिपक्व (?) औरत थीं।

उन्होंने सपाट छाती वाली औरतों पर “ब्रेस्ट है या पिंपल” वाले चुटकुले बनाए

Advertisement. Scroll to continue reading.

और आप हंसी……आपको‌ नाज़ था अपने उभारों पर

उन्होंने भरे बदन वाली आपकी सहेली पर “चोली के पीछे क्या है” गाते हुए ताना कसा

Advertisement. Scroll to continue reading.

और आप…..हंसी,

कि इकहरे बदन‌ की आप दुपट्टे से अपने वक्ष को ढंके, उनसे “शालीनता” का सर्टिफिकेट लेकर इत्मीनान से थीं!

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने काली औरतों, मोटी औरतों पर चुटकुले बनाए,मीम बनाए…..

और आप हंसी…….

Advertisement. Scroll to continue reading.

आप ने हंस हंस के फारवर्ड किए क्योंकि आप गोरी चिट्टी और छरहरी थीं।

आपके पति/ब्वाय फ्रेंड ने मुसलमान औरतों पर “कहती हैं बुरका और पहनती हैं सर पर” या “आहिस्ता करो भाई जान” वाला चुटकुला सुनाया और आप फिक्क से हंस पड़ी क्योंकि आप औरत तो थीं, लेकिन मुसलमान नहीं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने ने ट्रांस जेंडर औरतों , समलैंगिक औरतों की यौनिकता पर चुटकुले बनाए…..

और आप हंस दी……क्यूंकि कुरान-पुराण-बाईबिल ने आपको समलैंगिकता के “नार्मल” होने की समझ नहीं दी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने ने अनपढ़ औरतों ,गंवई औरतों, काम वाली बाईयों पर चुटकुले बनाए…..
और आप हंस दीं…….

क्योंकि आप बाई नहीं babe/bae थीं, मालकिन थीं और पढ़ी लिखी थीं!

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने सोनिया,स्मृति,सुषमा,रेणुका सहित राजनीति में तमाम औरतों के चरित्र को चुटकुला बना दिया…..

और आप फिर हंसी,
क्यूंकि आप apolitical, career oriented, good girl हैं!

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने ने जे एन‌ यू की लड़कियों पर चुटकुले बनाए….. आपने बढ़-चढ़कर सुनाए……
क्योंकि आप जे एन यू की लड़की नहीं।

और फिर एक दिन यूं हुआ कि ……
.
.
.
.
.
उन्होंने आपको “बाई” कह कर आपका मज़ाक उड़ा दिया
….. क्यूंकि आप बाई की मालकिन(“हाउसवाइफ”)
भले हों लेकिन आपके मालिक तो वही हैं!

Advertisement. Scroll to continue reading.

आप रुआंसी हुई,तमतमाईं और कमर कस कर घर से बाहर निकल आईं।

आपने कालेज मे टाप किया तो उन्होंने ने हंस कर कहा कि लड़कियां तो‌ मुस्कुरा कर नंबर ले लेती हैं!

Advertisement. Scroll to continue reading.

आप फिर भी मुस्कुराईं क्योंकि यह तो‌ मज़ाक था।

आपकी सहेली को प्रमोशन मिला तो वो बोले कि क्लीवेज दिखाकर और बास के साथ सो कर मिला!

Advertisement. Scroll to continue reading.

आप अपने प्रमोट ना होने से दुःखी थीं, सो नज़र अंदाज़ कर गईं!

आप gynaecologist हैं, उन्होंने आपको “दाई” कह दिया…

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपने अपमानित महसूस किया, लेकिन “रिश्ते” बनाए रखने के लिए कुछ बोले बिना आप वहां से हट गईं!!

उन्होंने ने “मेरी काम” के पति होने की बेचारगी पर चुटकुले बनाए

Advertisement. Scroll to continue reading.

और आप हंस दीं ……

क्योंकि आप “सफलता” के लिए “नारीत्व” को छोड़कर “मर्दाना” हुई औरतों को समझ नहीं पा रही थीं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

उन्होंने ने मीटू में बोलने वाली औरतों पर चुटकुले बनाए और आप लग गई फारवर्ड करने में क्योंकि आपके साथ कभी ऐसा हुआ नहीं!

उन्होंने औरतों को झगड़ालू, शंकालु, ईर्ष्यालु, लालची, कमअक्ल होने पर चुटकुले बनाए और आप उनके साथ हंसती रहीं…..क्योंकि “स्पोर्टिंग” होना भी तो ज़रूरी है!

Advertisement. Scroll to continue reading.

और अब जब उन्होंने ने आपकी शिक्षा, आपकी कमाई, आपके सपनों, आपकी उड़ानों, आपके हौसलों, आपकी इच्छाओं, आपकी यौनिकता, आपके प्रेम, आपकी च्वायस…..आपके अस्तित्व और आपके जीवन को ही चुटकुला बना दिया है….

अब जब उनके लिए बलात्कार चुटकुला है….

Advertisement. Scroll to continue reading.

एसिड अटैक चुटकुला है….

आपके अधिकार चुटकुला हैं…..

Advertisement. Scroll to continue reading.

आपका आवाज़ उठाना चुटकुला है…

तब आप सर को‌ हाथों में थामे सोच रही कि…….

Advertisement. Scroll to continue reading.

“ये ऐसे क्यूं हैं?”

नोट :- इस पोस्ट का कोई भी पात्र काल्पनिक नहीं है। हर वाक्य किसी ना किसी सत्य घटना पर आधारित है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

PoliticsOfHumor, HumorIsASeriousMatter

निधि मिश्रा की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. Sudhir kaushik

    February 18, 2020 at 9:25 pm

    निधि मिश्रा की एफ बी वॉल से ली पोस्ट पढ़ी सच ही कहा ये सब पात्र अपने आसपास के ही हैं वो भी बहुतायत में…. कोई समझे तो..।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement