Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

इन बीस पत्रकारों को असम सरकार आजीवन देगी मासिक 8000 रुपये की पेंशन

असम सरकार ने पत्रकारों, साहित्यकारों और कलाकारों के साथ-साथ कलाकारों के परिजनों के लिए लिए पेंशन की घोषणा कर दी है। पत्रकारों के लिए पहली बार शुरू हुई पेंशन योजना के तहत 20 पत्रकारों को चुना गया है जिन्हें जीवन पर्यंत मासिक 8000 रुपया पेंशन के रूप में मिलेगा। 65 कलाकारों और 15 कलाकारों के परिजनों को चयनित किया गया हैं जिन्हें एकमुश्त 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वर्ष 2017-18 के लिए 43 साहित्यकारों को पेंशन के लिए चुना गया है।

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script> <script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- bhadasi style responsive ad unit --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7095147807319647" data-ad-slot="8609198217" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script><p>असम सरकार ने पत्रकारों, साहित्यकारों और कलाकारों के साथ-साथ कलाकारों के परिजनों के लिए लिए पेंशन की घोषणा कर दी है। पत्रकारों के लिए पहली बार शुरू हुई पेंशन योजना के तहत 20 पत्रकारों को चुना गया है जिन्हें जीवन पर्यंत मासिक 8000 रुपया पेंशन के रूप में मिलेगा। 65 कलाकारों और 15 कलाकारों के परिजनों को चयनित किया गया हैं जिन्हें एकमुश्त 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वर्ष 2017-18 के लिए 43 साहित्यकारों को पेंशन के लिए चुना गया है।</p>

असम सरकार ने पत्रकारों, साहित्यकारों और कलाकारों के साथ-साथ कलाकारों के परिजनों के लिए लिए पेंशन की घोषणा कर दी है। पत्रकारों के लिए पहली बार शुरू हुई पेंशन योजना के तहत 20 पत्रकारों को चुना गया है जिन्हें जीवन पर्यंत मासिक 8000 रुपया पेंशन के रूप में मिलेगा। 65 कलाकारों और 15 कलाकारों के परिजनों को चयनित किया गया हैं जिन्हें एकमुश्त 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। वर्ष 2017-18 के लिए 43 साहित्यकारों को पेंशन के लिए चुना गया है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकार पेंशन के लिए चयनित वरिष्ठ पत्रकारों में विनय भूषण सेन, रमाशंकर राय, प्रेमाधर शर्मा, गंगा राम बर्मन, नरेन हजारिका, प्रबोध चंद्र बरदलै, कृष्णा चंद कलिता, रत्नेश्वर तालुकदार, अमल चंद गुप्ता, द्वीपेन दत्ता, उदयन विश्वास, केशव कलिता, देवेंद्र कुमार पांडे, अजीत कुमार पटवारी, गोवर्धन प्रसाद अटल, निरुपमा बोरा, प्रमोद कुमार सिंह, धरणी कलिता, भक्ति राम राय, गीतार्थ पाठक शामिल हैं।

पत्रकारों को यह पेंशन पिछले एक अप्रैल से शुरू मानी जाएगी। इस योजना के तहत पेंशनधारी पत्रकारों के पत्नी और अव्यस्क बच्चों को भी आधी राशि मिलेगी। वहीं पेंशनरों के दिव्यांग बच्चों को भी आधी राशि उनकी नौकरी न मिलने तक मिलती रहेगी। राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस पेंशन योजना के तहत उन अवकाश प्राप्त पत्रकारों को इसका लाभ मिलेगा जो असम के निवासी हों और अवकाश ग्रहण करने से पहले एक पत्रकार के रूप में न्यूनतम 20 साल सेवा दिया हो।

Advertisement. Scroll to continue reading.

असम से नीरज झा की रिपोर्ट.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. navneet agarwal gajrola dist. amroha west up

    August 16, 2017 at 3:50 am

    सराहनीय। यूपी सरकार को भी इस पर अमल करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement