मामला सिवनी जिले का है. सहारा समय म.प्र. छत्तीसगढ़ के सिवनी के संवाददाता तिलक जाटव को विधायक दिनेश राय ने सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए धमकी दिया. तिलक जाटव भीड़ के आगे बेबस था. अपमान सहते हुए जैसा विधायक ने चाहा वैसा किया. दिनेश राय द्वारा सार्वजनिक तौर पर पत्रकार तिलक जाटव को बुलवाकर जिस तरह से गवाही दिलवाई गई उसकी सभी लोग निंदा कर रहे हैं. यह गलत परंपरा का आगाज़ है.
कल को प्रशासन या नेता किसी भी पत्रकार की गर्दन पकडकर उसे गवाही देने को कह सकता है. अगर दिनेश राय को किसी बात में पुष्टि ही करवानी थी तो उनके द्वारा वीडियो, ऑडियो फुटेज या क्लिपिंग्स जिनमें श्रीमति नीता पटेरिया द्वारा दिनेश राय को बरी किया गया है,उन्हें जनता के सामने पेश किया जाता.