निर्मलकांत शुक्ल-
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में शहर भाजपा विधायक संजय सिंह गंगवार के जनसंपर्क कार्यालय में बुलाकर दिव्यांग और उसके भतीजे की पिटाई का मामला लिखा-पढ़त में पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक पहुंचा लेकिन इस खबर का प्रमुख अखबारों ने एक लाइन भी प्रकाशन नहीं किया। पूरी की पूरी खबर को अखबार पी गए।
17 जनवरी को घटित इस घटना की शिकायत 18 जनवरी को पीड़ित दिव्यांग बहादुर शर्मा ने अपने भाई और भतीजे के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर की थी।
पीड़ित कैमरे के सामने मीडिया से भी रूबरू हुआ लेकिन खबर का प्रकाशन सिर्फ बरेली से प्रकाशित हिंदी दैनिक युवा हस्ताक्षर और दैनिक बरेली की आवाज में ही हुआ।
अमर उजाला, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, अमृत विचार से खबर नदारद रही, जिसको लेकर आम पाठकों में कानाफूसी होना लाजमी है।