समाचार प्लस न्यूज चैनल के साथ अजीत कांबोज ने नई पारी की शुरुआत की है. उन्होंने देहरादून में ज्वाइन किया है. उधर, लखनऊ से खबर है कि जनवाणी अखबार के पत्रकार दिवाकर झा को मान्यता प्राप्त पत्रकार का दर्जा मिल गया है. दिवाकर को समूह संपादक यशपाल सिंह ने तरक्की और वेतनवृद्धि भी दी है. दिवाकर पहले सीनियर सब एडिटर थे. उन्हें अब डिप्टी चीफ एडिटर बना दिया गया है.
दिवाकर के साथ काम करने वाले कई और लोगों को भी प्रमोशन मिला है. इफितखार मलिक, बृजवीर चौघरी, रजनीश त्यागी को जूनियर सब एडिटर से सब एडिटर, देवेन्द्रपाल को जूनियर सब एडिटर एवं मौ रिजवान को सीनियर फोटोग्राफर का ओहदा दिया गया है.