डीटीएच कंपनियां देश में 4के टेक्नोलॉजी लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। 4के टेक्नोलॉजी के उपयोग से टीवी देखने का अंदाज ही बदल जाएगा। आप घर बैठे बैठे ही टीवी पर सिनेमा हॉल का आनंद ले सकते है। इस टेक्नोलॉजी टीवी की क्लैरिटी और कलर्स काफी अच्छे दिखाई देते हैं। टाटा स्काई जल्द ही अपने सेट टॉप बॉक्स के जरीए 4के टेक्नोलॉजी में लॉन्च करने वाला है। टाटा स्काई ने हाल ही में सोनी सिक्स एचडी टीवी पर 4के सेट टॉप बॉक्स से एक फुटबॉल मैच का लाइव टेलिकास्ट दिखाया।
डीटीएच मार्केट के दूसरे प्लेयर्स भी इस टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ चुके हैं। टाटा के इस लॉन्च से एक दिन पहेल ही वीडियोकॉन ने भी जल्द ही 4के टेक्नोलॉजी से लैस अल्ट्राएचडी सेट टॉप बॉक्स लाने की घोषणा की थी। इस समय देश में कुल 55 करोड़ से ज्यादा डीटीएच सब्सक्राइबर्स हैं, और लगभग 7 से 8 डीटीएच ब्रांड्स हैं। जिनमें डिश टीवी, टाटा स्काई और वीडियोकोन प्रमुख हैं।