दोहा। कतर के लोकप्रिय दैनिक अखबार के संपादक ने कामसूत्र की तस्वीर छापने के बाद विवाद के कारण इस्तीफा दे दिया। अल शर्क के संपादक जबर अल-हार्मी ने कहा, ‘यह गलती जानबूझ कर नहीं हुई है, लेकिन नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं इस्तीफा देता हूं।’
अखबार के स्वास्थ्य वाले पन्ने पर ऊपर यह तस्वीर छपी है। इसमें परंपरागत मेहंदी के डिजाइनों में भारत की प्रसिद्ध पुस्तक कामसूत्र से ली गई तस्वीरें दिखाई गई हैं। अल-हार्मी ने कहा कि उन्होंने अपने 25 साल के पत्रकारिता के जीवन में इससे खराब कुछ नहीं देखा।