लखनऊ के पत्रकार हिसाम सिद्दीकी ने एक पत्र के जरिए सभी को सूचित कर दिया है कि 29 अगस्त का चुनाव फिक्स है. इस चुनाव में हेमंत तिवारी का अध्यक्ष और सिद्धार्थ कलहंस का सचिव चुना जाना तय है. बाकी सब मतदान चुनाव वगैरह औपचारिकता है.
हिसाम ने यह भी कहा है कि हेमंत तिवारी खुद को फिर अध्यक्ष बनाए जाने के अलावा अन्य किसी शर्त पर पत्रकार एकता के पक्ष में नहीं हैं. पूरा पत्र उपर दिया गया है. पढ़ें और समझें कि आखिर किस स्तर पर कैसी कैसी साजिशें हो रही हैं.
हिसाम ने इसके पहले जो एक ओपन लेटर लिखा है, उसे पढ़ने के लिए नीचे दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें: