शीतल पी सिंह-
आम आदमी पार्टी रिकार्ड बना रही है और उन्हीं क्षेत्रों में जिनमें बीजेपी की महारत है। संलग्न ट्वीट युग्म देखिए।
आप विधायक आतिशी ने ट्वीट किया कि केरल सरकार के अधिकारियों ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में केजरीवाल माडल के जरिए हुए परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए दिल्ली का दौरा किया और उन्हें कालका जी स्थित एक स्कूल का भ्रमण कराया गया।
अब केरल के शिक्षा मंत्री ने आतिशी के ट्वीट को संलग्न करके उनसे पूछा है कि हमने तो किसी को दिल्ली नहीं भेजा बल्कि दिल्ली सरकार द्वारा पिछले महीने केरल के शिक्षा तंत्र के बाबत भेजे गए अध्ययन दल के सदस्यों के लिए जरूरी व्यवस्था हमने जरूर की थी ।
तो आपके साथ फोटो में ये कौन हैं जो केरल के शिक्षा विभाग का आपके यहां प्रतिनिधित्व कर आए?