Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

Flipkart पर कुछ भी ऑर्डर करने से पहले मेरी कहानी सुनिए

31 अगस्त 2015 का दिन. मेरे दिल में एक स्मार्टफोन लेने का विचार आया. मैं इंटरनेट पत्रकार हूं तो ये मेरे लिए काफी ज़रूरी भी था. मेरा पुराना स्मार्टफोन मेरी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रहा था और काम काफी प्रभावित हो रहा था. जो स्मार्टफोन मेरे बजट में था वह Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध था. मैंने Flipkart को एक मोटो-ई सेकेंड जेनरेशन फोन ऑर्डर कर दिया. मेरी परेशानी की शुरुआत यहीं से हुई.

31 अगस्त 2015 का दिन. मेरे दिल में एक स्मार्टफोन लेने का विचार आया. मैं इंटरनेट पत्रकार हूं तो ये मेरे लिए काफी ज़रूरी भी था. मेरा पुराना स्मार्टफोन मेरी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पा रहा था और काम काफी प्रभावित हो रहा था. जो स्मार्टफोन मेरे बजट में था वह Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध था. मैंने Flipkart को एक मोटो-ई सेकेंड जेनरेशन फोन ऑर्डर कर दिया. मेरी परेशानी की शुरुआत यहीं से हुई.

 

Advertisement. Scroll to continue reading.

जब हम बाजार जाते हैं तो पहले माल लेते हैं और फिर पैसा देते हैं, Flipkart पर भी ये सुविधा मौजूद है, लेकिन मैंने जैसे ही अपना पता गाजियाबाद दिखाया Flipkart ने मुझे कैश ऑन डिलीवरी का कोई ऑप्शन नहीं दिया. मुझे फोन की बेहद ज़रूरत थी तो मैंने उन्हें पैसा एडवांस दे दिया. मेरे एक दोस्त जिसके Flipkart अकाऊंट से मैंने ऑर्डर किया उसने भी मुझे आश्वस्त किया कि कोई बात नहीं ये अच्छी कंपनी है और सामान टाइम से दे देगी. Flipkart ने वादा किया कि वह मुझे 7 सितंबर तक फोन दे देगी लेकिन जब मुझे 7 तारीख तक फोन नहीं मिला तो मैंने Flipkart के फेसबुक अकाऊंट पर अपनी परेशानी बताई.

फेसबुक अकाऊंट पर इसलिए क्योंकि जो नंबर उन्होंने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है उसने आधे-आधे घंटे फोन होल्ड पर रखने के बाद काट दिया, बिना किसी से बात कराए. तो मुझे थक कर सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा. मैंने जब अपनी परेशानी उनके फेसबुक अकाऊंट पर लिखी तो मुझे Flipkart की ओर से मेरे स्टेटस पर रिप्लाई आया कि हमारा लॉजिस्टिक पार्टनर 5000 रुपये से अधिक के मोबाइल डिलीवर करने में सक्षम नहीं है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मेरा सवाल ये कि जब Flipkart ऐसा करने में सक्षम नहीं थी तो ऑर्डर लिया ही क्यों? और यदि ले लिया था तो उन्हें ये कब पता चला कि वे मुझे मोबाइल पहुंचाने में सक्षम नहीं हैं? क्या मेरे द्वारा सवाल पूछे जाने के बाद? और जब पता चल गया तो क्या उसी वक्त मेरा पैसा नहीं लौटाया जा सकता था?

मैंने Flipkart के रिप्लाई पर जवाब दिया कि आप लोग मेरा पैसा वापस कर दें. उनका रिप्लाई आया कि ‘हम मामले को देख रहे हैं, जल्द ही आपको अपडेट करेंगे.’ जब उन्होंने ऐसा कहा तो तारीख थी 8 सितंबर और वक्त था रात के 9 बजकर 29 मिनट. अगले दिन मुझे Flipkart की सोशल मीडिया टीम की ओर से फोन आया. उसने मुझे आश्वासन दिया कि जल्द ही मेरे पैसे लौटा दिए जाएंगे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उसके आश्वासन पर मैंने और एक हफ्ता इंतजार किया लेकिन पैसा नहीं मिला. मतलब ये कि कंपनी ने ऑर्डर लिया, माल नहीं दिया और पैसा भी वापस करने में आनाकानी!! जो मैसेज Flipkart ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है वह ये है कि ‘जब हमें माल वापस मिल जाएगा तब रिफंड की प्रक्रिया शुरु की जाएगी’.

अब सवाल ये कि माल मुझे मिला नहीं, Flipkart के मुताबिक उसके पास भी नहीं है तो गया कहां? और इसमें मेरी गलती कहां है? अब Flipkart की किसी गलती या चूक की सजा मुझे क्यों? या तो मुझे स्मार्टफोन दे देते या फिर पैसा वापस लेकिन Flipkart ने ऐसा कुछ भी नहीं किया और 16 दिन गुजर गए.  एक डिजिटल पत्रकार का जीवन बिना स्मार्टफोन के कैसा होगा आप समझ सकते हैं. मैं इतना अमीर तो नहीं हूं कि एक जगह पैसा फंसाकर दूसरी जगह फिर से फोन ऑर्डर करूं, इसीलिए इंतजार कर रहा हूं कि Flipkart मेरा पैसा वापस कर दे तो मैं नया फोन ले सकूं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Varun Kumar
[email protected]

Advertisement. Scroll to continue reading.
4 Comments

4 Comments

  1. Jitender

    June 1, 2016 at 12:14 pm

    I order iphn 5s at 2000 rupees only but I can not get this product . What I done please inform at mail

  2. Ganesh lal Paliwal

    December 27, 2018 at 6:31 am

    मैंने 22 नवंबर को एक flipkartपर एक टीवी ऑर्डर किया था और 26 तारीख को मुझे वह टीवी डिलीवरी हुआ तो मुझे पता चला कि वह स्मार्ट नहीं नोन स्मार्ट टीवी है मेरी बार-बार शिकायत करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया=OD113971376324912000,,, अब मेरे ₹25000 बेकार हो चुके हैं और टीवी भी पूरी तरह पेक घर पर पड़ा हुआ है जबकि मैंने इंस्टालेशन भी नहीं करवाया

  3. Subhransu kumar Satpathy

    November 24, 2019 at 8:10 am

    Mesa headphone may na 20tarik ko magua 22tarik uska delivery date tha magar aaj 24 hogya aab tak nahi aaya.ab may kya karu.please answer me.

  4. राकेश कुमार मेहता

    October 5, 2021 at 2:12 am

    मैं राकेश कुमार मेहता मैंने 81076 9503 नंबर की आईडी से एक और दो असेंबल कंप्यूटर मंगवाया था जो कि मुझे 4 अगस्त 2021 को प्राप्त हुआ था और यह हमारे साथी ने रिसीव किया था और पेमेंट केस दे दिया गया था इसका अमाउंट राशि ₹12999 थी उसके बाद 4 अगस्त 2021 के दिन ही शाम को मैंने कंप्यूटर का ka box open Kiya aur aur setup start karne ke liye Lagaya to set up start Nahin hua aur piche se UPS ka Kuchh hissa टूटा हुआ था जब मैंने उसे रिटर्न पॉलिसी के अंतर्गत डाल दिया और कंफर्म हो गया लेकिन उसके बाद जब मैंने कस्टमर केयर में बात कर और इस समस्या के बारे में बताया तो उन्होंने रिटर्न रिक्वेस्ट डाल दी और पिकअप की तारीख दी दीदी लेकिन पिक अप की तारीख आती है उसी दिन रिफंड कैंसिल किया जाता है इस तरह 8 से 10 बार ऐसा हो चुका है बार-बार ऐसा होने का कारण बताया गया और कस्टमर केयर में इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने भी अल्टरनेट बार-बार तारीख पे तारीख देते रहे जिसका समाधान आज तक नहीं हुआ है अतः फ्लिपकार्ट कंपनी से कोई भी सामान मंगवाने से पहले सोच विचार कर मंगवा ले यह बहुत घटिया कंपनी है आम जनता एवं गरीब लोगों को नुकसान पहुंचाने वाली है इसी तरह मेरी भी ₹12999 कंपनी ने डकार लिए आप मुझे इसके लिए क्या करना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement