फोर्ब्स की कल रात की इस ख़बर से FPO कैंसल करने पर मजबूर हुए अदानी!

Share the news

गिरीश मालवीय-

इनसाइड स्टोरी ऑफ विड्रवाल ऑफ़ अडानी FPO… कल रात अडानी ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपना 20 हजार करोड का FPO को कैंसल कर दिया… इस FPO की कहानी भी बहुत दिलचस्प रही है. 26 जनवरी को यह एफपीओ हिंडनवर्ग की रिपोर्ट के साए में लांच हुआ लांच होने के पहले ही इसमें एंकर निवेशको ने लगभग सवा पांच हजार करोड रूपए के शेयर बुक कर लिए थे. अडानी को उम्मीद थी कि बाकी बचे शेयर के लिऐ रिटेल में निवेशक टूट पड़ेंगे.

लेकिन इसी बीच हिंडन बर्ग की रिपोर्ट का असर मार्केट पर दिखा और अडानी के शेयर औंधे मुंह गिरने लगे FPO में लगभग 3200 के आसपास बेचा गया शेयर 2700 के आसपास आ गया जाहिर है रिटेल इन्वेस्टर ने इससे किनारा कर लिया 31 जनवरी की तारीख इस FPO का अंतिम दिन था 30 जनवरी तक 2 प्रतिशत शेयर भी खुदरा में नही बिक पाए।

अडानी की इज्जत पर बात आ गई। 30 जनवरी की शाम एक ख़बर फ्लैश हुईं कि आबूधाबी की कंपनी ने इस FPO में 3200 करोड़ इन्वेस्ट किया है। इसके बाद आखिरी दिन गजब का रिस्पांस देखने को मिला और इस एफपीओ को पूरा का पूरा सब्सक्राइब कर लिया गया।

लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी। बचे हुए 14 हजार करोड़ के शेयर किसने खरीदे, ये बात किसी को पता नही थी। इतना होने पर भी बाजार ने अडानी पर भरोसा नहीं किया और उसकी सबसे बडी कंपनी अडानी इंटरप्राइजेस के शेयर भी बुरी तरह से गिरने लगे।

भारत सरकार का यूनीयन बजट भी शेयर बाजार की इस तबाही को रोकने में नाकाम रहा। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों ने भी इस समूह से दूरी बनाना शुरु कर दी। ख़बर आई की क्रेडिट सुइस ने संपार्श्विक मार्जिन के लिए अडानी समूह की कंपनियों के बॉन्ड को स्वीकार करना बंद कर दिया है, और बॉन्ड की वैल्यू 0 कर दी है।

कल पूरे दिन बाजार में अडानी के शेयर में कत्ल ए आम की स्थिति रही और रात में एक बहुत बडी खबर आई। बिजनेस की दुनियां में जानी मानी पत्रिका फोर्ब्स ने कल रात एक ख़बर प्रकाशित की जिसका शीर्षक था “There’s Evidence That The Adani Group Likely Bought Into Its Own $2.5 Billion Share Sale”

इस ख़बर के मुताबिक अडानी खुद ही पीछे के दरवाजे से दो कंपनियों एलारा कैपिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और एक भारतीय ब्रोकरेज फर्म मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल की सहायता से अपने शेयर खरीद रहे थे।

इस खबर ने धमाका कर दिया अडानी की पोल पूरी तरह से खुल गई। मरता क्या न करता !….अडानी के पास अपने FPO को रद्द करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा, इसलिए रात में ताबड़ तोड़ ढंग से अडानी ने ये काम किया ताकि कम से कम भारत के बाजार में उसकी इज्जत थोड़ी बहुत बची रहे।

ध्यान दीजिए कि हिंडनबर्ग रिसर्च की 104 पन्नो की रिपोर्ट मे अडानी समूह पर ऐसे लेखांकन धोखाधड़ी और शेयर बाजार में हेरफेर के आरोप लगाए गए है।

अब यह बात शीशे की तरह साफ़ हो चुकी है कि अडानी कैसे खेल खेल रहे थे।

ऐसी पोल खुलने पर पूरी दुनिया मे थू थू हो रही है लेकिन यहां शेयर बाजार की नियामक संस्था सेबी अब भी धृतराष्ट्र की तरह आंखो पर पट्टी बांधे बैठा हुआ है।


सौमित्र रॉय-

कृपया इस बात को ध्यान में रखें कि अदानी सेठ ने कल रात अपने एफपीओ को यूं ही वापस नहीं लिया। नहीं लेते तो मनी लांड्रिंग का आरोप लगता।

सेबी और भारतीय राजस्व खुफिया एजेंसी को भनक लग चुकी थी कि इस पब्लिक ऑफर को बेचने में काला धन लगा है, जो टैक्स हेवन देशों से आया।

लंदन की एलारा कैपिटल की भारतीय सहायक कंपनी ने मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल के साथ मिलकर एफपीओ में पैसा लगाया।

मोनार्क एक भारतीय ब्रोकरेज फर्म है और सेबी 2011 में इसके खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। इन दोनों के अलावा 8 और कंपनियों का पैसा भी लगा था।

एलारा कैपिटल का 3 बिलियन डॉलर अदानी की कंपनियों में झोंका गया है। मोनार्क के पास अदानी प्रॉपर्टीज की 2016 से आंशिक हिस्सेदारी है।

इस हिस्सेदारी का 10% हिस्सा अलबुला नाम की कंपनी ने ले रखा है और हिन्डेनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में इसका नाम साफ़ लिखा है।

अबूधाबी की जिस फर्म आईएचसी ने एफपीओ में आखिरी दिन पैसा डाला, उसे अदानी सेठ ने फोन किया था।

सज्जन जिंदल और एयरटेल के सुनील मित्तल को भी फोन गया और दोनों ने पैसा लगाया।

इस पूरे गड़बड़झाले में यह पता नहीं चला कि 20 हजार करोड़ के एफपीओ में शेयर्स खरीदे किसने?

अदानी ने हिन्डेनबर्ग को भेजे जवाब में एलारा कैपिटल से रिश्ते को नकारा है, जबकि मोनार्क ने अदानी के साथ मिलकर कई सौदों में हेर–फेर किया, जो हिन्डेनबर्ग की रिपोर्ट में साफ़ है।

अदानी के एफपीओ में स्टेट बैंक और जेफरीज इंडिया का भी पैसा लगा है। ये सभी उस कंपनी पर दांव खेल रहे थे, जिसका बही–खाता ही संदिग्ध है।

इत्तेफ़ाक से मोदी सरकार के बजट का नाम भी बही–खाता है।

असल में न खाता न बही, जो मालिक कहे वही सही।



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *