जौनपुर से खबर है कि गाली देने के कारण एक पत्रकार पर केस दर्ज हो गया है. ये पत्रकार जी न्यूज से जुड़े हैं. लाइन बाजार थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि समाचार कवरेज के दौरान पत्रकार ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी.
आरोपी पत्रकार पर अन्य पत्रकारों के साथ आये दिन समाचार कवरेज के दौरान गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप भी है. पहले भी एसपी के पीसी के दौरान एक चैनल के कैमरामैन के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्दों का किया था इस्तेमाल.
एक चैनल के कैमरामैन की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पांडेय की पीसी के दौरान भी हुआ था बवाल.