घटना नोएडा सेक्टर 42 की है जहां सतीश गुर्जर नाम का गरीब मजदूर गन्ना के जूस से अपना पेट पालता है.
सतीश का कहना है वो वहां पर खड़ा भी नहीं था, बस गुजर रहा था कि तभी बुलडोज़र से उसे रोक दिया और उसकी गन्ने की मशीन ले गए. सतीश दिन का 400-500 कमा पाता है और ये मशीन उसने 80 हज़ार रुपये में खरीदी थी…
मशीन को इस तरह जाता देख उसके आंसू निकल आए. वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-
ये वीडियो वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने शूट किया था। उनकी पहल पर सैकड़ों लोगों ने गरीब की मदद की और उसके नुक़सान की भरपाई की। देखें वीडियो-
https://twitter.com/vinodkapri/status/1506928802462863362?s=21