आई नेक्स्ट, रांची से खबर है कि शंभूनाथ चौधरी को एडिटोरियल हेड बना दिया गया है. वे आज अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे. शंभूनाथ की आई नेक्स्ट, रांची के साथ यह दूसरी पारी है. वे इसके पहले भी इस टैबलाइड के संपादकीय प्रभारी रह चुके हैं. रवि प्रकाश के जाने के बाद शंभूनाथ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे फिलहाल खबर मंत्र से स्थानीय संपादक के रूप में जुड़े हुए थे.
शंभूनाथ ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 96 में रांची एक्सप्रेस के साथ शुरू की थी. इसके बाद वे अमर उजाला, चंडीगढ़ से जुड़ गए थे. रांची में उन्होंने हिंदुस्तान अखबार में वापसी की. यहां से इस्तीफा देकर आई नेक्स्ट चले गए थे. यहां साढ़े तीन साल काम करने के बाद वे दो साल पहले खबर मंत्र से जुड़ गए थे.