डेली न्यूज ऐक्टिविस्ट से खबर है कि प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों को दस फीसदी का इंक्रीमेंट दिया है. अखबार प्रबंधन प्रत्येक वर्ष अपने स्थापना दिवस के अवसर पर कर्मचारियों को दस से पंद्रह फीसदी का इंक्रीमेंट देता आया है. इस बार भी नवंबर माह की सैलरी सभी कर्मचारियों को दस फीसदी बढ़ाकर दी गई.
एक तरफ जहां ज्यादातर अखबारों में कर्मचारी सैलरी संकट से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ डेली न्यूज ऐक्टिविस्ट में इंक्रीमेंट से यहां के कर्मचारियों में खुशी है.
Comments on “डेली न्यूज ऐक्टिविस्ट में कर्मचारियों को मिला दस फीसदी का इंक्रीमेंट”
CONGRATULATION TO THE BOTH MANAGEMENT AND EMPLOYEES!