राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार और रंगकर्मी ईशमधु तलवार के निधन की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि वे कार्डियक अरेस्ट के शिकार हो गए।
कुछ रोज़ पहले हिंदी दिवस के दिन उनका सम्मान हुआ था। तलवार साहब प्रगतिशील विचारधारा के जीवंत शख़्स थे। वे कई मीडिया हाउसेज में उच्च पदों पर रहे। उनके अचानक चले जाने की सूचना वरिष्ठ साहित्यकार उदय प्रकाश ने फ़ेसबुक पर प्रकाशित की है।
उदय प्रकाश-
विश्वास नहीं हो रहा। ज़रा भी। अवाक् कर दिया। जैसे कोई जीवन के जोश से भरा दरिया रहा हो और अचानक, पलक झपकते ग़ायब हो गया हो।
हृदय, हौसले, उम्मीद की आवाज़ चली गयी।
ऐसा क्या हुआ Ish Madhu Talwar
आपका न होना, क्या होगा , कभी सोचा आपने ?
प्रगतिशील, लोकतांत्रिक, जनवादी, मानवीय सक्रियता की वह आवाज़ अब कहाँ सुनाई देगी ?
मन क्षत-विक्षत है।
अलविदा !
श्रद्धांजलि!