शामली (मुजफ्फरनगर) के कैराना कस्बे में दैनिक जागरण कार्यालय में घुसकर समाजवादी पार्टी के दर्जा प्राप्त मंत्री के गुंडों ने तोड़फोड़ की। हमले वजह मंत्री के खिलाफ खबर छापना बताया जा रहा है।
बताया गया है कि गुंडों ने जागरण के दफ्तर में घुसकर जमकर भड़ास निकाली। हमले के दौरान मौके पर जागरण संवाददाता संजय चौहान के न मिलने पर चपरासी मोनू को मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी। उस समय हमलावरों के हाथ लैपटॉप और कैमरा हाथ लग गया तो उसे भी तोड़ डाला।
बताया गया है कि दर्जा प्राप्त मंत्री के खिलाफ दैनिक जागरण में खबर छपी थी। खबर थी कि मंत्री के संरक्षण प्राप्त एक युवक ने एक लड़की के गर्भवती होने पर उसे शादी का झांसा देकर गर्भपात करा दिया था।