अलीगढ़ : यहां लंबे समय से दैनिक जागरण में कार्यरत नवीन पटेल को एक बार फिर डेस्क से स्थांतरित कर सिटी चीफ रिपोर्टर बना दिया गया है। दो वर्ष पूर्व जागरण प्रबंधन से एक गंभीर शिकायत के बाद उन्हें सिटी चीफ रिपोर्टर पद से हटाकर डेस्क पर लगा दिया गया था। उनके स्थान पर रमाकांत चतुर्वेदी को सिटी चीफ रिपोर्टर बना दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार नवीन पटेल के बारे में उस समय जागरण प्रबंधन से शिकायत की गई थी कि पद का दुरुपयोग करते हुए वह अपने निजी न्यूज पोर्टल के लिए अतिरिक्त आय करते रहते हैं। अब दो वर्ष बाद दोबारा उसी पद पर उनकी नियुक्ति को लेकर यहां के मीडिया जगत में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।