जाकिर नाईक और पीस टीवी पर केंद्र सरकार ने सख्ती करना शुरू कर दिया है। सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने एक बैठक बुलाई जिसमें बिना लाइसेंस वाले चैनलों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गई। बैठक के बाद राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि जो चैनल लाइसेंस वाले नहीं हैं, अगर उनका प्रसारण केबल आपरेटर करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनका सामान भी जब्त किया जाएगा। इस सिलसिले में एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। सरकार ने जाकिर नाईक के यूआरएल को ब्लाक कर दिया है। सरकार यू ट्यूब से जाकिर के क्लिप को लेकर बात करेगी।
राठौड़ ने बताया कि सभी जिलों के डीएम को कहा गया है कि जिन चैनलों का लाइसेंस नहीं है, उनका प्रसारण रोकें। सरकार ने यह कदम जाकिर हुसैन और उनके टीवी चैनल पीस टीवी पर चल रहे विवाद के बीच लिया है। सूत्रों के मुताबिक पीस टीवी बहुत चालाकी से काम करता है। वो सैकड़ों क्लिप यूट्यूब पर डाल देता है। सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकार ये पता लगाएगी कि कनाडा, यूके और मलेशिया में पीस टीवी को किस आधार पर ब्लाक किया गया है। इस बाबत विदेश मंत्रालय की मदद ली जाएगी।