खबर है कि उत्तराखंड की नंबर एक पत्रिका ‘जनपक्ष आजकल’ बंद होने के कगार पर है. अनियमित प्रकाशित हो रही पत्रिका ‘जनपक्ष आजकल’ का पंजीकृत कार्यालय ११/१० राजपुर रोड देहरादून एक माह से ज्यादा से बंद है. कार्यालय में कार्यरत विशेष सवांददाता हरिशंकर सैनी भी देहरादून में कहीं नज़र नहीं आते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि पत्रिका ‘जनपक्ष आजकल’ के कर्मचारी वेतन न मिलने के कारण पत्रिका को छोड़ कर जा चुके हैं.
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
Comments on “उत्तराखंड की नंबर एक पत्रिका ‘जनपक्ष आजकल’ बंद होने के कगार पर है”
garib ka paisa marna thek nahi hai malik chor hai