जनसत्ता के 26 साल : अब दफ्तर से घर को निकल रहा- ओम थानवी

Share the news

जनसत्ता के संपादक एवं लेखक ओम थानवी न संस्थान में लंबी पारी खेलते हुए अपने कार्यकाल के आखिरी दिन अपने फेसबुक वाल पर लिखा –  ”अब दफ्तर से घर को निकल रहा हूं। बरसों के पिटारे में से अपने निजी कागजात और असबाब लेकर। मेरी खुशनसीबी थी कि जनसत्ता में 26 साल (दस साल चंडीगढ़, सोलह बरस दिल्ली) काम किया। एक ही अखबार में इतनी लंबी संपादकी पता नहीं कितनों को नसीब हुई होगी। जनसत्ता में अगर कहीं कुछ सार्थक कर पाया तो अपने सहयोगियों, लेखकों, स्तंभकारों, व्यंग्यचित्रकार और चित्रकारों की बदौलत। जो नहीं कर सका, उसका जिम्मेदार मैं हूं। इतना ही है कि काश कुछ साधन और मिल पाते। पर, ‘जो नहीं है उसका गम क्या’!

”जनसत्ता प्रभाष जोशीजी की देन है। उनकी ऊंचाई को कोई नहीं छू सकता। फिर भी अपनी प्रतिभा और क्षमता की सीमाओं में लोग प्रयास करते रहेंगे। आने वाले संपादक इसमें नए आयाम जोड़ेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं। अब संपादन का जिम्मा चंडीगढ़ के दौर से मेरे साथी रहे मुकेश भारद्वाज संभाल रहे हैं। बहुत निष्ठावान और सुरुचिपूर्ण पत्रकार हैं। आशा है आप मित्रों, लेखकों का सहयोग उन्हें मिलता रहेगा। उनका इ-मेल आइडी है- ee.jansatta@expressindia.com

”हां, मैं किसी अखबार में नहीं जा रहा। फिलहाल घूमने जरूर निकल सकता हूं। (ईर्ष्यालु दुश्मन खड़े करने में मेरे इस शौक की भूमिका भी कुछ कम नहीं!) फिर, फेसबुक और मौका मिलने पर टीवी पर तो अपनी बात रखता ही रहूंगा!”

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *