खबर है कि छत्तीसगढ़ में पत्रिका अखबार के स्टेट एडिटर जिनेश जैन को प्रबंधन ने प्रमोशन देकर इसी पद पर मध्य प्रदेश भेज दिया है. वह भोपाल में बतौर स्टेट हेड पूरे प्रदेश के पत्रिका के संस्करणों के कामकाज को देखेंगे. जिनेश जैन करीब तीन वर्ष तक रायपुर में स्टेट एडिटर के रूप में कार्यरत रहे.
मध्य प्रदेश के स्टेट एडिटर रहे अरुण चौहान को नोएडा भेजा गया है. अरुण नोएडा में अखबार के नेशनल कामकाज के अलावा यूपी के डिजिटल वेंचर और अन्य नए प्रोजेक्ट्स को देखेंगे. छत्तीसगढ़ में स्टेट एडिटर का पद ज्ञानेश उपाध्याय को दिया गया है जो अभी तक जोधपुर में राजस्थान पत्रिका के एडिटर हुआ करते थे. उनकी जगह जोधपुर में सीकर से राजेश त्रिपाठी को भेजा गया है.