

जब हद पार होती है तो डिसीज़न लेना पड़ता है…. जब से न्यूज़ स्टेट चैनल को बृजमोहन शर्मा छोड़ कर गए हैं, तभी से न्यूज़ स्टेट के हालात बिगड़ने लगे थे। संजय कुमार असाइनमेंट पर हैं। उनके द्वारा निरंतर मुझे परेशान किया जा रहा था।
बीते दिनों जब उन्होंने कहा- ”हम ही डिसाइड करेंगे कि किस की खबर लें, तुम्हें रखा हुआ है, यही बहुत है”।
सच्चाई ये है कि संजय जी मेरी जॉइनिंग के समय मुझे नहीं मिले थे। मैंने अपनी काबिलियत पर ज्वाइन किया था। अब जब हालात इतने बिगड़े कि बात सम्मान पर आ गई तो सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं है।
एक पत्रकार के पास और होता ही क्या है, सिवाय मान-सम्मान के। इसलिए मैं अपने होशो हवास में न्यूज़ स्टेट के भगवानों को छोड़कर जाना बेहतर समझता हूं। क्योंकि एक संस्थान में बैठे कुछ नुमाइंदे अपने को भगवान समझ बैठते हैं। ये लोग रिपोर्टर्स और स्ट्रिंगर के साथ गलत व्यवहार करते हैं। लेकिन इस बार ये नहीं जानते थे कि इनका पाला मुझसे यानि जितेंद्र भाटी से पड़ा है। इसलिए मैंने न्यूज स्टेट का आफिसियल वाट्सअप ग्रुप छोड़ दिया, अपनी बात कहकर।
मेल द्वारा यह सूचना भी दे दी कि मैं जॉब छोड़ रहा हूं, अब ऐसे माहौल में नहीं रह सकता जहां पर चढ़ावा चढ़ाने वालों की ही सुनवाई होती हो।
जितेंद्र भाटी
NEWS NATION
संवाददाता, ग़ाज़ियाबाद
9650056400
9911332021
jitenderbhati.live24@gmail.com