भोपाल : वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यालय एफ-88/19, तुलसी नगर, सेकेण्ड स्टॉप में कुछ अज्ञात बदमाशों ने रात्रि साढ़े 10 बजे घुसकर तोड़फ़ोड़ की।
घटना के समय संगठन के अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा हैदराबाद प्रवास पर थे। उनके निवास पर उनका पुत्र ललित शारदा सपरिवार थे लेकिन किसी कारणवश वे ऑफिस से घर के अंदर गये, तभी अचानक पांच अज्ञात बदमाश ऑफिस में घुस गये। ऑफिस में घुसकर उन्होंने तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। पुत्र घर से बाहर की तरफ दौड़कर पहुंचा लेकिन चार लोग भागते हुए दिखे।
ललित शारदा ने तुरंत ऑफिस में अंदर जाकर देखा तो टेबिल का कांच टूटा हुआ था, कुर्सियां बिखरी पड़ी हुई थीं और कम्प्यूटर भी गिरा पड़ा था। उसने पूरे घटनाक्रम के फोटो खींचे। राधावल्लभ शारदा से फोन पर बात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। भोपाल लौटकर उन्होंने कार्यालय का जायजा लेने के बाद थाना टी.टी. नगर में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।