यूपी के कासगंज से खबर है कि यहां एसपी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. ‘कासगंज एसपी मुर्दाबाद’ के नारे लगाते पत्रकारों को सुनकर मौजूद कलेक्ट्रेट कर्मी हड़बड़ा गए. पुलिस की तानाशाही के खिलाफ लग रहे नारों से कलेक्ट्रेट परिसर गुंजायमान हो उठा.
बताया जा रहा है कि एसपी सौरभ दीक्षित द्वारा पत्रकारों से आए दिन की जा रही अभद्रता और फर्जी मुकदमों के चलते आक्रोशित पत्रकारों ने राज्य सरकार को अल्टीमेटम देकर एक सप्ताह के भीतर सीओ सिटी और एसपी कासगंज को हटाए जाने की मांग की है.
एसपी कासगंज सौरभ दीक्षित पर दूषित मानसिकता से कार्य करने का आरोप है. आईपीएस सौरभ दीक्षित पर आरोप यह भी है कि उन्होंने जिले के आधा दर्जन शीर्ष पत्रकारों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पत्रकारों ने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार से कहा, ‘उनकी मांगे ना माने जाने पर आईपीएस सौरभ दीक्षित की मनमानी का खामियाजा प्रदेश सरकार भुगतेगी और पूरे प्रदेश के पत्रकार उग्र आंदोलन करेंगे।