प्रेस क्लब आफ इंडिया में जितने भी फोटो जर्नलिस्ट्स और वीडियो जर्नलिस्ट्स सदस्य हैं, उनने अपने एक ह्वाट्सअप ग्रुप में आपस में चर्चा कर इस दफा सत्ताधारी पैनल को वोट न देने की अपील की. खासकर इनकी नाराजगी महुआ चटर्जी से ज्यादा है.
एक वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट ने इस ह्वाट्सअप ग्रुप में महुआ चटर्जी के बारे में कहा है कि वे फोटोग्राफर को सिर्फ फोटोग्राफर मानती हैं, फोटो जर्नलिस्ट. इस चैट में दावा किया गया है कि महुआ चटर्जी की एंट्री कोलकाता प्रेस क्लब में नहीं होती, अब दिल्ली प्रेस क्लब में भी इन्हें रोकना है. देखें ह्वाट्सअप ग्रुप के एक चैट का स्क्रीनशाट जिसे एक वीडियो जर्नलिस्ट ने भड़ास के पास भेजा है. इस चैट से फोटो जर्नलिस्ट का नाम ब्लैक कर दिया गया है ताकि उनकी गोपनीयता बनी रहे.

इसे भी पढ़ें….
प्रेस क्लब में गुजरात मॉडल वाले ‘निर्वाचित’ प्रबंधन की अंतर्कथा!
xxx
वोट देने से पहले पीसीआई के सत्ताधारी पैनल से पिछली बार जीते अभिषेक श्रीवास्तव की ये अपील जरूर पढ़ें
xxx
यशवन्त की तबियत बिगड़ी, प्रेस क्लब चुनाव के दिन न पहुंच सकेंगे स्वागत करने!
xxx
PCI चुनाव : नो स्मोकिंग जोन में खुलेआम धुआं उड़ातीं सत्ताधारी पैनल की महिला प्रत्याशी को देखिए!
xxx
PCI चुनाव : निर्निमेष-विनोद-अनिल-यशवंत पैनल का एजेंडा पढ़ें