दैनिक जागरण पटना के आउटपुट हेड मनोज रॉय को भागलपुर का आउटपुट हेड बनाया गया है. पटना सिटी के चीफ रिपोर्टर विकास पांडेय का पूर्णिया तबादला किया गया है.
कुमार रजत अब चीफ रिपोर्टर बन गए हैं जबकि सिटी प्रोवेंसियल डेस्क के अभिषेक मिश्रा को सिटी में लाया गया है. मीडियाकर्मियों की कमी के कारण दैनिक जागरण में पेसोपेश की स्थिति हो गयी है.
आने वाले 1 सप्ताह में कुछ और लोगों को पूर्णिया भेजने की तैयारी है. इंक्रीमेंट नही होने के कारण इस महीने के अंत में कुछ साथी छोड़ कर जाने की बात कह रहे हैं.
बताया जाता है कि मनोज राय काफी करीबी आदमी थे एडिटर के लेकिन प्रबंधन के फैसले के आगे उनकी नहीं चली.