चंडीगढ़ से खबर है कि दो संपादक न्यूज18 से मुक्त हो गए हैं. वरिष्ठ पत्रकार मुकेश राजपूत और रीतेश लक्खी चैनल से अलग हो चुके हैं. रीतेश लक्खी न्यूज18 में सीनियर एडिटर (पंजाब) के पद पर कार्यरत थे. मुकेश राजपूत सीनियर एडिटर (हरियाणा) के रूप में काम देख रहे थे.
ये दोनों लोग तबसे इस चैनल के साथ थे जब यह चैनल चंडीगढ़ में ईटीवी के रूप में लांच हुआ था. बाद में यह चैनल न्यूज18 ग्रुप का हिस्सा बन गया. फिलहाल वरिष्ठ पत्रकार ज्योति कमल न्यूज18 पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के चीफ एडिटर के रूप में काम देख रहे हैं.